नेबुआ नौरंगिया थाना के सुखी पड़ी नहर बालू माफिया के लिए वरदान साबित हो रही है। काफी समय से सूखी पड़ी नहर से रात दिन बालू ढोई जा रही है। जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं।लगातार हो रहे खनन को लेकर क्षेत्रीय लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।       नेबुआ नौरंगिया थाना के दर्जनाें गांवों से होकर निकली कौआसार नहर सूखी होने के कारण बालू माफिया के लिए मुफीद है। कौआसर से गढ़िया बसंतपुर के बीच बड़े पैमाने पर बालू माफियाओं द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है।स्थानीय लोगो के माने तो प्रति रात सौ से अधिक ट्रैक्टर ट्राली में बालू भरी जा रही है। बालू भर रहे लोगों को पुलिस या प्रशासन का भी खौफ  नहीं है। करीब 5 किमी की दूरी में सैकड़ाें स्थानाें पर नहर से बालू भरे जाने की पुष्टि नहर में हुए गड्ढों से हो सकती है। नहर किनारे रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रात मे बालू भरकर जा रही है स्थानी पुलिस को सब मालूम है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। बालू माफियाओं द्वारा यह बालू महाराजगंज जनपद तक लाकर बेचा जा रहा है। नौरंगिया भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस के सह पर हो रहे अवैध खनन की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर बालू खनन में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।