पडरौना,कुशीनगर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पडरौना शहर से 8 किलोमीटर दूर सिंगापट्टी गांव स्थित बांसी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे और ठहरने की व्यवस्था किया गया। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीष जायसवाल मंटू के तरफ से किए गए नि:शुल्क भंडारे और खाने की व्यवस्था में आए लाखों श्रद्धालुओं ने भोजन कर रात्रि विश्राम कर सकेगे । इसके बाद सुबह बांसी नदी में डुबकी लगा कर लौटने वाले श्रद्धालु पुनः उसी पंडाल में पहुंच कर नि:शुल्क भंडारा में शामिल होकर भोजन कर सकते है।  ............ श्रद्धालुओं में किया जायेगा नि:शुल्क दवा वितरण  पडरौना,कुशीनगर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांसी घाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क दवा वितरण का कैंप भी लगाया जायेगा। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीष जायसवाल मंटू और उनके सहयोगी जनक फाउंडेशन टीम की तरफ से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को चोट लगने की दर्द की दवा डिटॉल, मरहम,पट्टी,ठंडा तेल,दर्द निवारक आदि दवाओं को जरूरतमंद श्रद्धालुओं में वितरण किया जायेगा। शनिवार को मेला लगने से पूर्व निरीक्षण के दौरान सदर विधायक भाजपा मनीष जायसवाल मंटू, बिशनपुर ब्लॉक के प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव,और सदर विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल,मंटू जायसवाल,कैलाश जायसवाल,किशन कुशवाहा, ग्राम प्रधान सिंघा पट्टी भीम सिंह, कृष्ण कुशवाहा,कृष्णा पटेल आदि मौजूद रहे।