विकास खंड विशुनपुरा के पिपरा बुजुर्ग गांव में एकादशी के अवसर पर दुसरे दिन शुक्रवार को दंगल व मेला का आयोजन किया गया।     पहली कुश्ती बलुआड के ओमकार व नरकहवा के जाबेद के बीच हुई,जिसमें ओमप्रकाश ने जावेद को आसमान दिखा दिया ।अन्य मुकाबलों में भैसहा के मनोज,पचफेडा के आकाश व बलुआड के रमेश, देवरिया के मुमताज ने बगहा के प्रमोद के बीच बराबरी हुई।महाराजगंज के चंदन ने गोरखपुर के मृत्युंजय को, बैद्यनाथपुर के मुकेश ने किशुनपट्टी के लालबाबू को, महाराजगंज ने सुदर्शन कोठीपार को चित कर अपनी-अपनी कुश्ती जीत ली। दंगल में गोरखपुर, बिहार, पडरौना, महाराजगंज, गोपालगंज, बिहार व क्षेत्रीय पहलवानों ने अपना दम-खम दिखाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। आयोजक प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल, राजू,भोला,दिनेश,अरूण, अभिनाष कुमार आदि ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन मुनीब गौतम ने किया। रेफरी की भूमिका शंखी यादव ने निभाई। इस मौके पर भाजपा पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार,लतीफ अंसारी,भोली शर्मा, सूरज यादव,विचण्डी जायसवाल, अरुण जायसवाल, शैलेश मद्धेशिया, नसरुद्दीन,लतीफ अंसारी,भोला जायसवाल,अमर नाथ आदि उपस्थित रहे।