नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के सौरहा बुजुर्ग गांव निवासी शमशाद, लोरिक ने बीडीओ नेबुआ नौरंगिया को शिकायत पत्र सौपकर आरोप लगाया गया था की 10 हजार पहली किश्त मे लिया गया है।दूसरी किश्त के लिए और 10 हजार रुपया मागा जा रहा है पैसा नही देने पर किश्त नही मिल रहा है।लोरिक ने भी आरोप लगाया है कि बीस हजार रुपया दोनो किश्त का लिया गया है।आवास का अभी लिंटर (छत)बाकी है।उक्त शिकायतो को गंभीरिता से लेते हुए शुक्रवार को बीडीओ उषा पाल ने वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र गुप्ता व सचिव रामविनय यादव के साथ मौके पर पहुचकर शिकायतों की जांच किया।जहां लभार्थियो ने जिम्मेदारों पर आवास के नाम पर रिश्वत लेने की बात कही गई।इस सबंध मे बीडीओ उषा पाल ने बताया कि जांच में कुछ लाभार्थियों ने आवास के नाम पर पैसा लेने की बात कही है। मामला गम्भीरता को देखते हुए जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन करायीं जा रही हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।