पडरौना, कुशीनगर।विकास खंड विशुनपुरा के पडरौना पनियहवा एन० एच०28 बी के किनारे स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पिपरा बुजुर्ग प्रांगण मे एकादशी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दंगल व मेला के पहले दिन आयोजन किया गया।       गुरुवार को आयोजित दंगल मे पहली कुश्ती बभनौली के शिवम व मंसाछपरा के हृदेश के बीच हुई।जिसमे शिवम ने हृदेश को आसमान दिखा दिया।इस तरह शैलेश व सागर,कृष्णा चौधरी व फैसल सहित 15 जोड हुआ।जिसमे क्षेत्रीय पलहवानों ने अपना दम-खम दिखाया। मुख्य अतिथि मंदिर मंहथ शत्रुघन दास व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जयसवाल ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। कहा कि खेल की प्राचीन विधा कुश्ती विलुप्त हो रही है, इसके संरक्षण की जरूरत है,बेहतर स्वस्थ्य के लिए खेल व व्यायाम जरूरी है, कुश्ती संपूर्ण व्यायाम है, इसका संरक्षण नहीं किया गया तो देश की यह धरोहर मिट जाएगी।कुश्ती का रेफरी की भूमिका शंखी यादव व संचालन मुनीब गौतम ने किया।इस दौरान नसरूद्दीन, विचंडी,लतीफ ,राजू,भोला,अरूण, मुजबिल,शैलेश,भोली आदि रहे।