पडरौना।नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के लक्ष्मीपुर चौराहा पर मंगलवार शाम को ईटली देश का 29 वर्षीय निको पाईरस नामक व्यक्ति कैंप साईकिल से पहुचा।जहां क्षेत्र के समाजसेवी आशिष गुप्ता, सूरजभान,विनय,पुष्कर जयसवाल आदि लोगो ने साल ओढाकर व मिष्ठान खिलाकर समान किया।निको पाईरेस ने बताया कि वह ईटली देश के वेनीस शहर के मालो गांव का रहने वाला है,वह भारत,नेपाल,पाकिस्तान, ईरान व तुर्की देश के धार्मिक स्थलो की रहस्यमय जानकारी व भेषभूषा का अभ्यास के लिए पिछले 5 अक्टूबर को कोलकाता एयरपोर्ट पर शाम के समय उतरा था।जहां से वह पैदल कैंप साईकिल से भ्रमण पर निकला है।जहां से नलांदा विश्वविद्यालय,देवघर, सासाराम बोद्धगया,बनारस, कुशीनगर आदि जगह भम्रण किया और उक्त जानकारी एक डायरी मे दर्ज किया है।उसने यह बताया कि वह बौद्ध समाज से है।उसका अगला पडाव नेपाल देश का लुंबिनी शहर है।जहां से बौद्ध स्थल सहित विभिन्न सस्कृति अभ्यास के बारे जानकारी लेकर वह पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।वह दो वर्ष मे पांच देशो का भम्रण कर देश को वापस लौटेगा। बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा करते हैं।नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय से जुड़ा निको ने आगे बताया कि 5 देशों का बोलचाल, रहन सहन, खान पान, तीज त्यौहार और मेहमान नवाजी का जिक्र वो भविष्य में अपने लिखे जाने वाले पुस्तक About India (एबाउट इंडिया) में इन सबका जिक्र करेगा। बुधवार की सुबह ही वो अपने पड़ाव की ओर जाने से पहले हिन्दी भाषा मे सबका आभार जताते हुवे नमस्कार बोलकर आगे बढ़ गया।