पडरौना।नौरंगिया कोटवा मार्ग पर बनी पुलिया में होल हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को जहां परेशानी उठानी पड़ रही है,वही बड़े वाहनों को ब्लाक व सीएचसी को आने के लिए दूसरे रास्ते से होकर लंबी दूरी तय करना मजबूरी बन गई है।    नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के नौरंगिया मार्ग से कोटवा बाजार मे स्थित नेबुआ नौरंगिया ब्लाक व सीएचसी जाने वाली सडक पर नौरंगिया गांव के पकडिहवा टोला समीप जिला पंचायत निधी से 15 वर्ष पूर्व बनी पुलिया में होल हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को जहां परेशानी उठानी पड़ रही है,वही बड़े वाहनों को ब्लाक,सीएचसी व इंटर कालेज को आने के लिए दूसरे रास्ते से होकर लंबी दूरी तय करना मजबूरी बन गई है।इस मार्ग से नौरंगिया,मंसाछपरा,विशुनपुरा,कोटवा,ढोलहा सहित दर्जनो गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन प्रतिदिन ब्लाक,तहसील इंटर कालेज सहित तथा जिला मुख्यालय के लिए इसी रास्ते होता रहता है,लेकिन पिछले एक माह से इस संपर्क मार्ग पर पुलिया में खतरनाक होल हो जाने से लोगों को रास्ता बदल कर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके साथ ही खेती किसानी के कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली आदि कृषि वाहनों का आवागमन भी बाधित हो रहा है। क्षेत्रवासी विनोद सिंह, सेवाराम,रामनिवास,सतेवान,विजय यादव,नन्दलाल सिंह, द्वारिका सिंह,स्वामीनाथ,विनय शर्मा आदि ने बताया होल होने से स्कूल की बस आने जाने मे काफी दिक्कत होती है,इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया के अविलंब निर्माण कराए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।