नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर में पं. बृजेन्ड कुमार शर्मा स्मृति न्यास झाँसी एवं पं. श्री अनुराग शर्मा (सांसद झाँसी ललितपुर ) के सौजन्य से कल्याणं करोति मथुरा के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ओपीडी 238 चश्मा वितरण 138 एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 71 चिन्हित किये गये। जिसमे मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए झाँसी में एक निश्चित तिथि को बुलाया जायेगा। शिविर में आए हुए लोगों ने बताया कि इस निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर से उनको बहुत लाभ हो रहा है इससे गांव-गांव तक उत्तम स्वास्थ्य पहुंच रहा है इसके लिए रानीपुर की जनता ने सांसद अनुराग शर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया आपको बताते चले कि बुंदेलखंड में पहली बार सांसद अनुराग शर्मा एवं वीरांगना फाउंडेशन तथा operation smile के संयुक्त तत्वाधान में Future's Smile Mission के अंतर्गत जन्मजात कटे होंट एवं तालु के मरीजों का निशुल्क विदेशी डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है इस मिशन के अंतर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन ,दवाईया ,यात्रा एवं अन्य सुविधाएं हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी ,यह ऑपरेशन 5 फरवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक किया जाएगा जिसका आयोजन सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में होगा ,इसके भी रजिस्ट्रेशन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर में किये गये ।