प्रदेश में शक्ति दीदी प्रोजेक्ट के तहत मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को हरदोई जनपद की अरवल थाना पुलिस ने क्षेत्र में स्कूल जाने बाली छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें आवश्यक जानकारियां दीं। इस मौके पर थानाध्यक्ष सोमनाथ गंगवार ने महिला आरक्षियों के साथ बालिकाओं को जागरूक किया। तथा महिला सुरक्षा और महिला सहायता हेल्पलाइन नंबर 102 108 112 ,181 1090 1098 1930 1076 और सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बीसी सखी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि योजनाओं व महिला और बालकों के प्रति अपराधों से संबंधित बुकलेट और गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला सिपाहियों ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा छात्राओं को अब डरने या सहमने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा अगर कोई अराजक तत्व छात्राओं को परेशान करता है तो इसे छुपाने की जरूरत नहीं तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस पूरी मदद करेगी। इसीलिए सरकार की ओर से जगह-जगह महिलाओं को जागरूक करने के लिए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।