संडीला मे जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जीवनदीप भवन में व्यवसाय महिला किसान मुद्दे को लेकर महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार एडीओ व जगदंब प्रसाद कृषि रक्षा इकाई प्रभारी ने जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट की निर्देशिका डॉक्टर अजिता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया अलग-अलग गांव से आई महिला किसानों ने मटर की खेती,बागवानी,नर्सरी प्लांटेशन तथा जैविक खाद पर अनुभव प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि ने फसल में लगने वाली बीमारियों वह उनका निदान कैसे करें संदेश दिया ट्रस्ट की निर्देशिका अजिता ने महिला किसान दिवस एफपीसी का महत्व पर संदेश दिया स्टाफ ने नाटक प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से एफपीसी के महत्व को समझाया वह किसान अपनी फसल का उचित मूल कैसे प्राप्त करें आदि को दर्शाया महिला किसानों ने अपनी खेती से उत्पादित उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई