संडीला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखारो  के मरीजों को देखते हुए  दृष्टिगत  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला की दो टीमों के द्वारा ग्राम सभा आटामऊ एवं ग्राम सभा गहिरा में कैंप लगाकर मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। सीएचसी  अधीक्षक डाक्टर शरद वैश्य  ने बताया की गांव आटामऊ में कुल 72 मरीज देखे गए जिसमें से 30 संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई और सभी मलेरिया के लिए ऋणात्मक पाए गए किसी भी मरीज में मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई । इसके आलावा  ग्राम सभा गहिरा में कुल 50 मरीज़ उपचारित किए गए जिसमें से 40 संदिग्ध मरीजों की मलेरिया के लिए जांच की गई जिसमें दो मरीज मलेरिया पॉजीटिव पाए गए जिनको मौके पर ही दवाए उपलब्ध कराई गईं तथा उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह दी गई उन्होंने बताया की  15 सितम्बर से अभी तक विभिन्न ग्राम सभाओं में कुल 54 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन  वहां की क्षेत्रीय आशा एवं ग्राम प्रधान की सूचना पर किया जा चुका है जिसमें 1984 संदिग्ध बुखार के रोगियों का उपचार किया गया है एवं 957 संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच भी की गई है। आगे भी इसी प्रकार से सूचना के आधार पर टीम भेजी जाती रहेगी।