संडीला मे बाबा रोशन शाह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। अकीदतमंदों ने आई आर इण्टर कॉलेज के निकट स्थित बाबा रोशन शाह की दरगाह में देश में अमनोचैन के लिए दुआएं की।दो दिवसीय उर्स में पहले दिन जश्ने ईद मीलाउन्नबी को मौलाना यामीन ने सम्बोधित किया।दूसरे दिन सुबह ग़ुस्ल,सन्दल पेश किया गया।दरगाह प्रांगण में कव्वाली का आयोजन भी किया गया।उर्स के आयोजक सूफी जाबिर अली ने कहा कि दरगाहें एकता अखण्डता भाईचारे और सौहार्द का संदेश देती हैं। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मो के लोग के दरगाहों से फैज हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि दरगाहों से सद्भावना का संदेश समाज को दिया जाता है।दरगाहों ने समाज को मानवता प्रेम का पैगाम दिया।उन्होंने ने कहा की दरगाहों पर आने वाले अंकीदतमंदों की सभी जाइज़ मुरादें पूरी होती हैं। उन्होंने ने दो दिवसीय उर्स संपन्न कराने में कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सूफी इक़बाल रज़ा,क़ुर्बान, मुन्ना,बाबा असलम के अलावा बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।