कछौना, हरदोई।वर्तमान समय में वायरल टाइफाइड डेंगू मलेरिया बुखार तेजी से फैल रहा है। जिसके मद्देनजर विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बरवा सरसण्ड की ग्राम प्रधान गीता रानी ने ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था दवा का छिड़काव फागिंग का कार्य चालू कर दिया है। ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता पम्पलेट वितरित किए। ग्राम प्रधान गीता रानी ने बताया बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता आवश्यक है। अपने आसपास के परिवेश को अवश्य साफ सुथरा रखें। घरों में पुराने टायरों गमले डिब्बों को खुला न छोड़े, अपने घर के आसपास छत गमलों नल के पास पानी जमा न होने दे, मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में फैला है। बीमारी होने पर व्यक्ति का आर्थिक नुकसान व जनहानि होती है। जिसकी भरपाई के लिए वर्षों की गाड़ी कमाई खर्च हो जाती है, थोड़ी सी सावधानी व जागरूकता से संक्रामक बीमारी से बचा जा सकता है। ग्राम प्रधान ने बताया खुले में शौच न जाए, अपने घर में स्थित शौचालय का प्रयोग करें अथवा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करें। खुले में गंदगी से मक्खी घर में आकर खाद्य सामग्री पर बैठती हैं। जिससे हम बीमार हो जाते हैं। ग्राम सभा में सफाई कर्मियों का रोस्टर बनाया गया है, जो नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार सफाई कार्य कर रहे हैं। ग्राम प्रधान की इस पहल से आम जनमानस को काफी राहत मिल रही है। साफ सफाई से गांव स्वच्छ लग रहा है। वही फागिंग व छिड़काव से मच्छरों से ग्रामीणों को निजात मिली है। इस अवसर सचिव संतोष कुमार, रोजगार सेवक रजनीश कुमार, पंचायत सहायक, ग्राम सदस्य रमेश कुमार उर्फ पिंटू आदि गणमान्य लोक पर बढ़चढ़ कर में भाग ले रहे हैं।