कछौना, हरदोई।* वन रेंज कछौना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कटान पर नवागत वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने लकड़ी माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। तेजतर्रार युवा वन क्षेत्राधिकारी ने बताया उनकी प्राथमिकता पर्यावरण की रक्षा करना है, किसी भी दशा में अवैध कटान नहीं होगा। विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता पर गोपनीय जांच कर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार को एक जागरूक नागरिक द्वारा ग्राम बम्सखेड़ा में अवैध कटान की सूचना दी गयी, हरे भरे आम के बैग को काटकर लकडी भी गायब कर दी गई हैं और ठूठी भी गायब की जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह की टीम मौके पर देखकर लकड़ कट्टे मौका पाकर भाग गए। मौके पर जेसीबी मशीन बिना नंबर, दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, अवशेषों को काटने वाली मशीन छोड़कर भाग गए। जिसे टीम ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। ग्राम बम्सखेड़ा में आम का बैग है।जिसमें मौके पर आठ हरे आम के पेड़ काटे गए थे। जिनकी लकड़ी मौके से गायब थी। हरे पेड़ों के पत्तों को मशीन से भूसा बनाया जा रहा था। पेड़ो के ठूठ जेसीबी से उखाड़ कर मौके से हटाया जा रहा था। वन क्षेत्र अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जेसीबी ट्रैक्टर व चालकों को मौके से पकड़ लिया हैं। जिनसे पूछताछ चल रही है। जांचपरांत बाग मलिक व लकड़ कट्टों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत ठोस कार्यवाही की जाएगी। टीम में वनकर्मी केपी सिंह, सुशील कुमार, नूरुद्दीन, राजेश कुमार, अशोक कुमार, हरि नाम सिंह आदि शामिल थे। इस कार्यवाई से लकड़ कट्टो में हड़कंप मच गया है।