*हरदोई*- जिले में आये दिन झोलाछाप डाक्टरों के द्वारा मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने की लगातार मिल रही शिकायतों का सीएमओ ने संज्ञान लेकर खानापूर्ति के लिए जिले के दो चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी जांच के लिए नियुक्त किया है। जिसमें अहिरोरी सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार को ब्लॉक बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां,बेहन्दर, सण्डीला,भरावन, कोथावां, सुरसा, कछौना,अहिरोरी का ब्लॉकों का आवंटन किया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित को शाहाबाद,साण्डी, हरपालपुर, टोड़रपुर, सवायजपुर, पिहानी,बावन,भरखनी, हरियावां, टड़ियावां एवं शहरी क्षेत्र ब्लाकों का आवंटन किया है। सीएमओ रोहताश कुमार ने दोनों नोडल अधिकारियों को शक्त निर्देश देते हुए जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होम (हाॅस्पिटल),क्लीनिक, जच्चा बच्चा केन्द्र, पैथोलॉजी लेब, कलेक्शन सेंटर के खिलाफ अभियान चलाकर, पुलिस बल के सभी को जांच कर सूचीबद्ध करने व एफआईआर दर्ज कराने के साथ न्यायालय वाद दायर करने का आदेश दिया है।