कछौना के खंड विकास अधिकारी के खिलाफ ग्राम प्रधान लामबंद हो गए हैं प्रधानों ने बीडीओ पर कमीशन न देने पर भुगतान न करने का आरोप लगाया विकासखंड की 40 ग्राम पंचायत के प्रधान ने एमएलसी अशोक अग्रवाल से मिलकर खंड विकास अधिकारी के कार्यों की जांच करने के लिए व उनका स्थानांतरण करने की मांग भी की है एमएलसी ने पूरे मामले को जांच करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है कछौना के खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा के खिलाफ एमएलसी ने दर्ज कराई गई है शिकायत में प्रधानों ने कहा है की बीडीओ की कार्य शैली ठीक नहीं है मनरेगा के कार्यों के साथ ही गौशालाओं में मवेशियों के लिए आने वाले भूसे में कमीशन की मांग करने का आरोप भी प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी पर लगाया है कमीशन ना देने पर भुगतान न करने और गौशाला में भूसे की आपूर्ति प्रभावित होने की जानकारी भी ग्राम प्रधानों ने एमएलसी को दी है एमएलसी अशोक कुमार ने प्रधानों की मांग को देखते हुए डीएम को पत्र भेज कर पूरे मामले की जांच करने के लिए एक पत्र लिखा है इस मामले पर खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं हमेशा ही विकास कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कहा जाता है उन्होंने कहा कि बस यही बात है प्रधानों को रास नहीं आ रही है।