कोथावां:खुले में रखे ट्रांसफार्मर दे रहे बड़े हादसे को दावात। बेनीगंज नगर में खुले में रखे ट्रांसफार्मर से आए दिन दुर्घटना होने का डर बना रहता है जबकि यहां से रोज हजारों की संख्या से लोग आवागमन करते हैं ट्रांसफार्मर को कटीले तार या बाउंड्री बनाकर घेरा भी नहीं किया गया है अगर ऐसा कर दिया जाए तो कभी काफी हद तक कम दुर्घटनाएं से बचा जा सके लेकिन विभाग इसकी और मौन साधे हुए हैं बेनीगंज नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर भुसौरीपुरवा निवासीयों ने शुक्रवार को जिला अधिकारी को संबोधित करते हुए शिकायती पत्र में बताया है कि मोहल्ले की मेंन रोड पर ही घर के बाहर खुले में ट्रांसफर रखा गया है जिसकी चपेट में आने से कई बेजुबान अपनी जान गवा चुके हैं तो लोग कई ऐसे चपेट में आते-आते बच्चे हैं वही मोहल्ला के कई घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन भी निकाली गई है जिससे लोग अपने घरों की छतों पर भी जाने से घबराते हैं क्योंकि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने का खतरा हर समय बना रहता है इस बारे में अवर अभियंता विद्युत उपखंड बेनीगंज को कई बार प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके अधिकारियों का इस तरह ध्यान नहीं आकर्षित होता है और जितना खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ता है