पुलिया की मिट्टी बरसात में बह गई,आवागमन बंद। आपको बताते चलें कि विकासखंड कोथावा के महज 5 किलोमीटर दूर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालय को जाने वाले सड़क पर चलना जान जोखिम में डालना है इस रास्ते में पड़ने वाली पुलिया के ऊपर पड़ी मिट्टी का बारिश में कटाव हो गया था यह बहकर दल दल हो गई है,बारिश के 1 महीने बाद किसी जिम्मेदार अधिकारी के पास मिट्टी पटाने का टाइम नहीं है इसके कारण स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर उसी गड्ढे में फसकर कर पाइप के सहारे विद्यालय जाने को विवश है कोथावां के जारोआ ग्राम पंचायत के मानकापुर में ग्रामीण अंचल में निवास कर रहे बच्चों को हाईटेक शिक्षा देने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से मॉडल विद्यालय का करीब 3 करोड रुपए की लागत में विद्यालय का निर्माण कराया गया था करीब 7 साल से कक्षा 6 से इंटर तक विद्यालय संचित है इसमें आसपास की करीब दो सैकड़ो बालक/ बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करते हैं ग्रामीण श्रवण प्रतिमा चंद्रपाल नेमिस हरिनाम शिवम का कहना है कि विद्यालय जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है, रोड ना होने के कारण इस गड्ढे से बच्चे व अध्यापक को निकालना पड़ता है इससे बच्चों का पैर फिसल जाने का खतरा बना रहता है ग्रामीण ने जिला अधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर पुलिया ठीक करने की मांग की है,कोथावां खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ने बताया की जानकारी कराकर रास्ते को सही कराएंगे।