संडीला नगर के कई व्यापारी संगठनों ने  डीएम को ज्ञापन देकर बाईपास बनाने की मांग की है। व्यापारियों ने लखनऊ-हरदोई रोड पर प्रस्तावित फ्लाईओवर को पिलर पर या बाईपास बनाने की मांग की है। व्यापारी प्रदीप जायसवाल, गयाधर तिवारी, संजय जायसवाल, अमरेंद्र सिंह अर्कवंशी, अभय गुप्ता, संतोष कुमार, महेश गुप्ता, जगत द्विवेदी  सहित अन्य  ने सौंपे ज्ञापन मे कहा  कि जनपद में केवल यहां बाईपास नही बन रहा है। जबकि हरदोई  शाहाबाद मे  बाईपास बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ-हरदोई रोड पर फ्लाईओवर बनने से व्यापारियों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि संडीला के मशहूर लड्डूओं का व्यापार भी इसी रोड पर प्रमुख रूप से है। अभी हाल ही में यहां के लड्डुओं को जीआई टैग भी दिया गया है। ऐसी स्थिति में यहां लड्डुओं का व्यापार भी काफी प्रभावित होगा। व्यापारियों ने कहा कि बाईपास बनने से व्यापार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। व्यापारियों ने कहा कि यदि किसी कारण से बाईपास न बन सके तो फ्लाई ओवर को पिलर पर बनाया जाए। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को एसडीएम के अध्यक्षता में व्यापारियों व एनएचआई के अधिकारियों के साथ बैठक होगी जिसमें फ्लाई ओवर के प्रारूप पर चर्चा होगी।