*कछौना, हरदोई।* लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर वृहस्पतिवार को फेस टू में ई रिक्शा में तेज गति व अनियंत्रित वाहन की टक्कर से एक किशोरी की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम बघुआमऊ निवासी विनोद श्रीवास्तव की पुत्री जूली उम्र 17 वर्ष रिश्तेदार राधा व क्षेत्र की अन्य सवारियों के साथ ई-रिक्शा से संडीला जा रही थी। जूली अटवा बैंक बांगरमऊ जिला उन्नाव रिश्तेदारी में मेला देखने जा रही थी। इसी दौरान लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर फेस टू में गोल्डन ढाबा के सामने पीछे से तेज गति व नियंत्रित वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया, जिसमें वाहन जूली के सिर के ऊपर से निकल गया, सिर कुचलने से मौके पर मृत्यु हो गई। मृतक जूली रैंसो के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा थी। बहनों में सबसे छोटी थी, दो भाई हैं। इस घटना से परिवार के लोग बदहवास हैं। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों के बयान पर वाहन की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी। लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जगह-जगह मार्ग खुदा पड़ा है। पर्याप्त संकेतक सूचक न लगे होने के कारण व काफी धूल उठने से व मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य चलने के कारण दुर्घटनाओं में तेजी से इजाफा हो गया है। जिसके चलते आय दिन सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को घायल व जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है। जिसका खामियाजा पीड़ित को जीवन भर उठना पड़ता है। वहीं मृतक परिवार इस दंश को जीवन भर झेलता है।