*कछौना, हरदोई।* कछौना में छात्रों की शिक्षण हेतु जयप्रकाश नरापण सर्वोदय विद्यालय समाज कल्याण द्वारा संचालित हैं। इस विद्यालय में काफी अनिमितताएं बरती जा रही है। छात्रो को गुणवत्तापरक नाश्ता व भोजन नहीं मिलने व शिक्षको की कमी, छात्रों को पाठ्‌यक्रम पुस्तकें न मिलने व ड्रेस न मिलने आदि समस्याओं से आजिज आकर छात्रों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओ से रूबरू कराने के लिये मंगलवार की सुबह विद्यालय से हरदोई की ओर कूच कर गये। प्रधानाचार्य व स्टाफ कर्मियो ने छात्रों को काफी समझाया, परंतु वह अडिग रहे। पैदल ही छात्रों का समूह हरदोई के लिये रवाना हो गया। छात्रों ने बताया हमारे विद्यालय में मूलभूत समस्याएं हैं। परीक्षाएं नजदीक आ गई हैं, परंतु अभी तक कई विषयों की किताबें नहीं उपलब्ध कराई गई। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। कई विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता काफी खराब है। इस वर्ष छात्रों को अभी तक ड्रेस जूता तौलिया योगा ड्रेस नहीं मिली है, पुरानी ड्रेस पहनने को विवश है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद सामग्री उपलब्ध नहीं है। छात्रों की खेल को संबंधित कोई प्रतियोगिता नहीं कराई गई। छात्रों का भविष्य अंधकार में लटका है। अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं। संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। दर्जनों छात्र द्वारकेश, मोहित, शशांक, शेखर, सूरज, आजाद, अक्षत, दीपांशू, सुमित कुमार, आदर्श वर्मा, सौरभ कुमार, वरुण कुमार, विकास कुमार आदि ने जिला मुख्यालय जाकर प्रशासन को विद्यालय की मूलभूत समस्याओं के बारे में ज्ञापन दिया। विद्यालय के अधीक्षक पी०एन० पाण्डेय ने बताया भोजन सभी को समान मिलता है। जिसे हम स्वयं खाते हैं। कुछ बच्चे स्वभाववश बहुत ज्यादा अच्छे भोजन की मांग करते हैं। ड्रेस मात्र 10 छात्रों को अभी तक नहीं मिली है। जिम पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ विषयों की किताबें नहीं मिल पा रही हैं। गणित, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान आदि विषयों के शिक्षकों की कमी है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। पैदल वाली बात गलत है, चौराहे पर साधन न मिलने के कारण कोतवाली के आगे तक पैदल गए हैं।