दलितों के दरवाजे पर विकास की धारा लेकर पहुंचे अशोक अग्रवाल *कछौना, हरदोई।* सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा बरौली के ग्राम ढोली व बरौली की दलित बस्तियों में जन संपर्क किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर समानता का नाता जोड़ा। लोगों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। एमएलसी ने दलित परिवारों से सीधे संवाद किया और कहा जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत कई वर्षों मे सरकार ने लक्ष्य आधारित कार्य किये है। जिससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ा है। वहीं एमएलसी ने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार बेहतर सुविधाएं दे रही है, हर वर्ग के व्यक्ति के साथ समानता का व्यवहार होता है। गरीबों को मुख्य धारा में लाने में सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से सहुलियत दे रही है। सरकार प्रत्येक क्षेत्रों में कार्य कर रही है। जिसमें मेडिकल कालेज के निर्माण, गरीब कल्याण, 5 लाख तक की आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज, फ्री राशन, किसान सम्मान निधि, जन कल्याण के लिए सड़क, सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्यों की सराहना की।