*कंपोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में प्रदर्शनी लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश* *हरदोई।* स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को कस्बे के कंपोजिट विद्यालय कछौना में छात्र-छात्राओं ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत प्रदर्शनी लगाकर निष्प्रयोग सामग्री का कैसे प्रयोग किया जा सकता है। इस जानकारी से दैनिक उपयोग से हम कैसे अपना परिवेश स्वच्छ सुंदर बना सकते हैं। कक्षाओं में स्वच्छ सखी का गठन किया गया, जो विद्यालय को स्वच्छ साफ रखने में सहायक बनेंगे। बढ़ती आबादी के कारण कस्बे व शहरों में प्रतिदिन घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कुंटलो कूड़ा निकलता है। जिसका सही उपयोग से तरल व ठोस तत्वों को अलग-अलग करके सही उपयोग कर सकते हैं। रीसाइक्लिंग के माध्यम से कचरे को प्रयोग कर सकते हैं। अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने कचरा प्रबंधन पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अधिशासी अधिकारी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर कर्मी व शिक्षक गण मौजूद है।