*गरीब सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ने गांव में गोष्ठी कर सभी को शराब छुड़ाने का दिलाया संकल्प* *कछौना, हरदोई।* कछौना क्षेत्र में गरीब सेवा फाउंडेशन गांव-गांव जाकर आम जनमानस में शराब पीने से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए मुहिम चला रही है। नशा छुड़ाने के अभियान को चला रहे हैं। जिससे महिलाओं बच्चों को काफी राहत मिल रही है। शनिवार को ग्राम सभा टिकारी के ग्राम अंटा में गरीब सेवा फाउंडेशन ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता गोष्ठी की। इस गांव की ज्यादातर आबादी शराब की आदी होने के कारण गांव का सर्वांगीण विकास नहीं हो रहा है। गांव के लोगों के सामने मूलभूत समस्याओं का अभाव है। गांव के ग्रामीणों के बच्चों की अच्छी शिक्षा न मिलने व रोजगार न होने के कारण काफी संख्या में पुरुष महिलाएं पलायन कर चुके हैं। यह क्षेत्र अवैध शराब का हब है। युवा पीढ़ी नशे की आदी है। जिसके कारण क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा की घटनाएं, महिलाओं, बच्चे व किशोरियों में कुपोषण से ग्रसित थी। लोगों का जीवन नरकीय है। इस गोष्ठी में महिलाओं ने परिवार जनों के शराब पीने के कारण परिवार की महिलाओं ने अपने दर्द को बयां किया। महिलाओं ने बताया शराबी पति आए दिन मारते पीटते हैं। शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हैं। बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं। समाज सेवी कन्हैया कुमार ने शराब से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों को फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा ने सभी को शराब छुड़ाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारी गण, ग्रामीण मंजेश कुमार, बालक राम सहित सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिलाएं मौजूद रहे।