संडीला मे उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में तहसील संडीला तहसील सभागार में गांधी जयती के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन उपजिलाधिकारी तान्या सिंह की अध्यक्षता में किया गया। स्वच्छता जारुकता अभियान कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। उपजिलाधिकारी महोदया ने कहा कि हमे चाहिये माहत्मा गांधी जी के द्वारा देखा गया स्वच्छ भारत का सपना पूर्णरूप से साकार किया जा सकता है। मै न गंदगी करूगां न गंदगी करने दूंगां सबसे पहले स्वयं से शुरू करें तो स्वच्छता हमारे जीवन को सुनहरा बना सकती है। तहसीलदार राजीव यादव ने कहा कि सेवा सप्ताह के अन्तर्गत सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहे। उपस्थित लोगों से आव्हन किया कि एक व्यक्ति अगर ठान ले कि साफई अपने घर आस-पास रखना है तो कोई कठिन कार्य नही है। लीगल एड क्लीनिक संचालक राम किशोर ने ग्राम सोम से स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई तथा रैली मे स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नरायाण सिंह, नायब तहसीलदार, पेशकार, राजस्व निरीक्षक लेखपाल तहसील के क्रमचारीगण इ0 अध्यापिका श्रीमती फात्मा, स0अ0 विजय प्रताप चौरसिया, स0अ0 अनुजा शर्मा, पीएलवी राममूर्ति सहित छात्र-छात्राये आदि मौजूद रहे