बेनीगंज/हरदोई: नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सीएचसी कोथावां का निरीक्षण करने के लिए टीम पहुंची।तीन दिवसीय जांच टीम ने महिला-पुरुष व आकस्मिक वार्ड देखा और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। बताते चले कि कोथावां सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर विपुल वर्मा ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड में कोथावां और संडीला सीएचसी शामिल है नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाण पत्र के लिए टीम में डॉक्टर के के धवन डॉ सुरेंद्र द्वारा जांच की गयीं है कोथावां सीएचसी में ओपीडी कक्ष, प्रयोगशाला,नेत्र,प्रसव कक्ष के साथ ही नवजात शिशु के रखरखाव के उपकरणों को देखा दवा भंडारण कक्ष ,टीवी कक्ष,दवा वितरण व जीवन रक्षक दवा के बारे में जानकारी ली।