संडीला मे श्री महावीर झंडा मेला के अंतिम दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने नगर वासियों एवं मेला कमेटी के सदस्यों का  आभार जताया एवं कहा कि बिना सहयोग के किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो सकता किसी बड़े काम करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है   उन्होंने कहा इस वर्ष पुलिस प्रशासन ने जो सहयोग मेला कमेटी को दिया है वह काफी सराहनीय है उन्होंने किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं होने दी । कवि सम्मेलन में दूरदराज से आए कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों का मन मोहा एवं कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि लटूरीलट्ठ ने की सर्वप्रथम कवि हास्य प्रदीप महजन बाराबंकी ने कभी कभी रस्सी को देखो साप बनाना पड़ता है जिसको जो पसंद हो लॉलीपॉप दिखाना पड़ता है