जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते आजिज किसानों ने शुरू की भूख हड़ताल... किसनों की समस्याओं का समाधान होने तक किसान बैठे रहेंगे भूख हड़ताल: प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला..... कोथावां/हरदोई-बीते 25 सितंबर को किसान शक्ति महासभा गुटके पदाधिकारियों सहित सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में किसान पंचायत हुई थी।लेकिन किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने के चलते हुई पंचायत के तीसरे दिन पांच किसान पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन की ओर तहसीलदार राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किसान पदाधिकारीयों की बीच लंबी वार्तालाप हुई लेकिन देर रात कोई निष्कर्ष न निकल सका।किसान अपनी जगह भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। बताते चले संगठन की ओर से पूर्व में दिए गए ज्ञापन में दिए गए मुद्दों में राजस्व विभाग,विद्युत विभाग सहित अन्य विभाग संबंधित थे।जिनका निस्तारण न होने के कारण विकासखंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत गोंडाराव बाजार परिसर में संगठन ने 25 सितंबर को किसान पंचायत की थी। सुनवाई न होने के चलते आजिज किसान पदाधिकारीयों ने प्रशासन के ढुलमुल रवैया को देखते हुए बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने बताया आज बुधवार से पांच लोंग प्रेमदास,रामरतन,नीरज शुक्ला ,छोटेलाल,बबलू समस्याओं के निस्तारण होने तक भूख हड़ताल पर धरना स्थल पर बैठेंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिसकी भनक लगते ही जिला प्रशासन कि ओर से आए तहसीलदार न्यायिक सदर संजय अग्रहर, राजस्व निरीक्षक रतन कुमार सिंह, अतुल व संडीला तहसील से पहुंचे नायब तहसीलदार सत्येंद्र सिंह, अंकित त्रिपाठी सहित थाना प्रभारी बघौली शिव शंकर मिश्रा ने किसान पदाधिकारीयों के बीच बैठकर लंबी देर शाम तक बातचीत चलती रही लेकिन कोई सार्थक नतीजा न निकल सका। फिलहाल किसान पदाधिकारीयों सहित किसान अपनी मांगों को लेकर मौके पर डटे हुए हैं।