बेनीगंज/हरदोई_सण्डीला क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में सैकड़ों वर्ष प्राचीन पौराणिक और धार्मिक महत्त्व वाले श्री महावीर झंडे मेले में आस्था का सैलाब देखने को मिला। भाद्रपद के अंतिम मंगलवार को निकलने वाले महावीर झंडों के जुलूस में आसपास के जनपद ही नहीं कई प्रदेशों के भी झंडे शामिल हुए। पौराणिक श्री महावीर झंडा मेला में 21 वर्षों से लगातार हो रहे कार्यक्रम में एस एस ट्रैक्टर्स सोनालिका परिवार के डीलर संजय द्विवेदी व अभिषेक द्विवेदी द्वारा किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही 21 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी देकर जोनल हेड सौरभ गुप्ता व स्टेट हेड आर के मिश्रा द्वारा उन्हें किसानी के गुण बताए गए। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों किसान सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज कुमार शुक्ला सहित कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह, जिला पंचायत श्रीकांत शुक्ला, चुन्नी सिंह, गोपाल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।