Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के पतरातू प्रखंड से डॉ आशीष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पतरातू वाटर सप्लाई से पानी सीसीएल सोंदा ,कोलियरी ,नकारी आदि तमाम कोलियरी क्षेत्र में पानी सप्लाई होता है। लेकिन सीसीएल की लापरवाही के कारण पानी पाइप फट और बड़का सियाल में एक माह से जलापूर्ति ठप पड़ा है

झारखण्ड राज्य के रामगढ़ प्रखंड के गोला प्रखंड के मुरपा गाँव से पार्वती कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनके ग्राम में सड़क की स्थिति दयनीय है। सड़क कई दिनों से टूटी हुई है। बरसात के दिनों में गड्ढो में पानी भर जाने से समस्या होती है

जितका टोंगरी से अशोक पोद्वार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में सड़क और नाली की बहुत समस्या है। बारिश में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जितका टोंगरी से राजू रजवार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में कोई क्लब नहीं है। जिसके कारण किसी प्रकार की बैठक या गर्मी की दिनों में लोग आराम से बैठ नहीं पाते हैं

झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड के इचांडी पंचायत के इतरा टोंगरी टोला से हमारी एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है। क्षेत्र में अंडर ग्राउंड होने की वजह से पानी का स्तर निचे चला गया है। क्षेत्र में स्थित छुटवा नदी का पानी भी सुख गया है। महिलाओं को खाना बनाने ,कपडा धोने बर्तन धोने के लिए बहुत परेशानी होती है। जानवरों के लिए भी पानी कमी है

झारखण्ड राज्य के रामगढ जिला के मांडू प्रखंड से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इनके इलाके में पानी की बहुत समस्या है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

झारखण्ड राज्य के रामगढ जिला के मांडू प्रखंड से शीला मरांडी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके इलाके में पानी की समस्या है, इस वजह से लोगो को परेशानी हो रही है

मांडू प्रखंड पंचायत इत्यागडीह से हमारी एक श्रोता मोबाइल वाणी से बता रही हैं कि उनके क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। अतः सड़क की स्थिति ठीक कराई जाए

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के मांडू प्रखंड के इचागड़ी पंचायत के टोला जितराटुंगरी से राजू रजवार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि टोला जितराटुंगरी में सड़क बहुत ख़राब है। वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर ही है। ग्रामीणों को आवागमन में बहुत समस्या होती है।