- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव का दौरा भी करेंगे। - प्रधानमंत्री कल लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश निवेशक शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे - भारत और इज़राइल ने भविष्य में रक्षा सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए लक्ष्‍यों के विवरण को स्‍वीकृति दी। - गृहमंत्री अमित शाह ने मानसून के दौरान देश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। - सरकार ने कहा -2021-22 में कुल कोयला उत्पादन में छह करोड़ दस लाख टन की वृ्द्धि हुई,बिजली क्षेत्र में कोयले का आयात 40 प्रतिशत कम हुआ। - उत्तराखंड, ओडिशा और केरल में विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव की मतगणना आज। - जानेमाने संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का गुरूग्राम में निधन। - खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से विश्व साइकिल दिवस पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमोंको आरंभ करेंगे। - लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों का कहर, न्यूजीलैंड के बाद 150 रन के अंदर सिमटी इंग्लैंड टीम

मेटा द्वारा जारी एक मासिक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इंस्टाग्राम पर हिंसक और उकसाने वाली सामग्री में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ. रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने अप्रैल में 53,200 नफरत फैलाने वाली पोस्ट का पता लगाया, जो मार्च में 38,600 पोस्ट की तुलना में 82 प्रतिशत अधिक है.

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कच्चे तेल और वस्तुओं की उच्च कीमतों से बढ़ते जोखिमों के बीच जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर साल-दर-साल धीमी होकर 4.1% हो गई. यह एक साल में इसकी सबसे धीमी गति है. 31 मई को सामने आए आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है. वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर दूसरे तिमाही की 8.5% और पहले तिमाही की 20.3% से घटकर 5.4% रह गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021-22 के पूरे साल में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही.

-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केसाथ कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव का दौरा भी करेंगे। -प्रधानमंत्री आज लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश निवेशक शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे। -भारत और इज़राइल ने भविष्य में रक्षा सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए लक्ष्‍यों के विवरण को स्‍वीकृति दी। -गृहमंत्री अमित शाह ने मानसून के दौरान देश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। -सरकार ने कहा -2021-22 में कुल कोयला उत्पादन में छह करोड़ दस लाख टन की वृ्द्धि हुई,बिजली क्षेत्र में कोयले का आयात 40 प्रतिशत कम हुआ। -उत्तराखंड, ओडिशा और केरल में विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव की मतगणना आज। -जानेमाने संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का गुरूग्राम में निधन। -खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से विश्व साइकिल दिवस पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों को आरंभ करेंगे। -भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल जारी:17 दिनों में खेले जाएंगे 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले, अमेरिका में भी खेले जाएंगे मैच

ई-मेल और SMS के जरिए एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे झूठे दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है. एक फर्जी वेबसाइट का दावा है कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक लकी ड्रॉ चला रहा है, जो लोगों को 6 हजार रुपये जीतने का मौका देता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

- मंत्रिमंडल ने गवर्नमेंट ई-मार्केट प्‍लेस पर सहकारी संस्‍थाओं से खरीद के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी। - सरकार ने छत्‍तीसगढ के तीन जिलों के स्थानीय आदिवासी युवाओं को कांस्‍टेबल की भर्ती के लिए योग्यता में छूट दी। - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - सरकार ने पिछले आठ सालों में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। - चीनी निर्यात पर प्रतिबंध कल से हुआ लागू। - बिहार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में राज्य में जाति आधारित जनगणना को मंजूरी दी गई। - विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर स्लोवाकिया और चेक गणराज्य की पांच दिन की यात्रा पर आज  रवाना होंगे। - मणिपुर के इम्फाल में युनाइटेड ट्राइबल लिब्रेशन आर्मी जेम्स समूह के 14 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह के सामने आत्मसमर्पण किया। - उत्तराखंड में यूनेस्को धरोहर स्थल फूलों की घाटी को आज से पर्यटकों के लिए खोला गया। - जकार्ता में भारत ने जापान को एक-शून्य से हरा कर एशिया कप पुरुष हॉकी का कांस्य पदक जीता। - फ्रेंच ओपन टेनिस पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड्स के मात्वे मिडेलकॉप की जोड़ी का सेमीफाइनल मुकाबला आज ।