केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो हजार 516 करोड रुपये की लागत की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कम्‍यूटरीकरण को मंजूरी दी। इससे 13 करोड लघु और सीमांत किसानों को फायदा होगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने स्‍वदेश में उत्‍पादित क्रूड ऑयल की बिक्री को नियंत्रण मुक्‍त करने को भी मंजूरी दी। इससे सभी उत्‍पादक और अन्‍वेषण कम्‍पनियों को खुले बाजार की सुविधा सुनिश्चित होगी। महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने विधानसभा में आज बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण - एनआईए ने  राजस्‍थान के उदयपुर में हुई नृशंस हत्‍या के मामले की जांच संभाल ली है। 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी दरों में परिवर्तन की सिफारिशें 18 जुलाई से लागू होंगी। उप राष्‍ट्रपति का चुनाव छह अगस्‍त को। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो श्री हरिकोटा से आज शाम पी एस एल वी-सी 53 रॉकेट प्रक्षेपित करेगा। विम्‍बलडन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष सिंगल्‍स का मैच जारी। एंडी मरे और महिला सिंगल्‍स में एम्‍मा राडुकानू kal दूसरे रांउड के मुकाबले खेले।

कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,506 मामले दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में ये 23.0% ज्यादा हैं.अब तक देश में कोरोना के 4,34,33,345 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया पर आये दिन फेक खबरे वायरल हो रही हैं. जिन खबरों को लेकर लोग भरोसा नहीं कर पाते हैं कि कौन सी खबर सच और कौन सी खबर झूठ है. कुछ इस तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp मैसेज के जरिए यह दावा किया जा रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली-हरित ऊर्जा गलियारे के दूसरे चरण की स्वीकृति दी। इस पर 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। -कैबिनेट ने धारचूला में महाकाली नदी पर पुल निर्माण के लिए नेपाल के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी। -सरकार ने कहा-अरुणाचल प्रदेश हमेशा ही भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। उम्‍मीद जताई - चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा सहित बकाया मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ रचनात्मक रूप से कार्य करेगा। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का शुभारंभ करेंगे। -उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किसानों के ट्यूबवेल के लिए बिजली बिल में पचास प्रतिशत की छूट दी। -केन्द्र सरकार ने कोविड के हल्‍के लक्षण और बिना लक्षण वाले रोगियों के लिए घर पर पृथकवास के संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए। -भारतीय खेल प्राधिकरण ने बढ़ते कोविड संक्रमण के कारण नई मानक संचालन प्रक्रिया जारी की। -मौसम विभाग ने पश्चिमोत्तर और उत्तर भारत में रविवार तक बारिश की संभावना जताई। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर भूस्खलन के कारण बंद। -महिला विश्वकप और न्यूजीलैंड के साथ आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम घोषित।

देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून का असर दिख रहा है और बादल छाये हुए हैं। वैसे उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून का असर नहीं दिख रहा है और छिटपुट बारिश ही हो रही है। अच्छी खबर ये है कि अगले 24 घंटों में मॉनसून का असर लगभग सभी राज्यों में दिखने लगेगा और 4-5 दिनों तक झमाझम बारिश होगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

भारत में रोज मिलने वाले कोरोना मरीज सिर्फ एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं। 28 मई तक रोज मिलने वाले मरीजों का औसत सिर्फ 2,498 था, अब यह 17 हजार के पार हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से रोज होने वाली मौतें नहीं बढ़ी हैं। अब भी रोज औसतन 20 मौतें हो रही हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 के समृद्ध देशों से हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा, सतत जीवन शैली और वैश्विक कल्‍याण के लिए भारत के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की। -प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। -वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज चण्‍डीगढ में होगी। -विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कल नामांकन पत्र भरा। -उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के बागी विधायकों को अंतरिम राहत दी, कहा - उन्हें अयोग्य ठहराए जाने पर कोई निर्णय अगले महीने की 12 तारीख तक नहीं होगा। -शीर्ष न्‍यायालय ने अगली सुनवाई तक बहुमत परीक्षण पर कोई अंतरिम आदेश देने से इंकार किया। -जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले के त्रुबजी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर। -श्रीलंका ने दांबुला में तीसरे और अंतिम टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम को सात विकेट से हराया। भारत ने श्रृंखला दो-एक से जीती। -विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप लंदन में शुरू।

देश में एक्टिव मामलों की संख्या 94,420 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.22 फीसदी हो गए हैं। कल के मुकाबले आज 1844 संक्रमित मरीज अधिक हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया पर इन दिनों इंडिया पोस्ट के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में "India Post Government Subsidies, Every citizen can enjoy government subsidies" लिखा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- विश्‍व में सबसे बडे टीकाकरण अभियान और कृषि में ड्रोन के इस्‍तेमाल से भारत नवाचार के साथ भविष्‍य की ओर बढ रहा है। जर्मनी के म्‍यूनिख में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। -आकाशवाणी से मन की बात के 90वें संस्करण में, प्रधानमंत्री ने भारतीयों से आपातकाल के भयानक दौर को कभी नहीं भूलने का आह्वान किया। कहा- देश के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीकों से तानाशाही मानसिकता को हराया। -पांच राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम घोषित। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गढ़ रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट जीती। साथ ही त्रिपुरा में तीन विधानसभा सीट अपने नाम की। -प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया। पार्टी के विकास के एजेंडे में विश्वास जताने के लिए त्रिपुरा के लोगों को धन्यवाद दिया। -महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी। शिवसेना ने 16 बागी विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की। -बेंगलुरु में मध्‍य प्रदेश ने मुंबई को छह विकेट से हराकर पहली बार रणजी टॉफी क्रिकेट का खिताब जीता। -भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा इंग्‍लैंड के साथ पहली जुलाई से शुरू होने वाले टेस्‍ट मैच से पहले कोविड संक्रमित हुए।