उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 50 साल से अधिक की उम्र पार कर चुके सरकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रिटायरमेंट देने के लिए फिर से तैयारी शुरू कर दी है. सभी विभागों को 31 जुलाई तक ऐसे कर्मचारियों की स्क्रीनिंग का काम पूरा करने को कहा गया है. 31 मार्च, 2022 तक जिन कर्मचारियों की उम्र 50 साल पूरी हो रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - विश्वविद्यालय और महाविद्यालय केवल डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि देश को आगे ले जाने वाले मानव संसाधन तैयार करें। उन्‍होंने वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम नई दिल्‍ली में पहले अरूण जेटली स्‍मारक व्‍याख्‍यान में भाग लेंगे। - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने त्याग पत्र दिया। नया नेता चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे। - कैपटिव और वाणिज्यिक कोयला खंड का उत्‍पादन इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में उनासी प्रतिशत बढकर दो करोड 77 लाख टन हुआ। - सरकार ने कहा - भारत इस वर्ष दिसम्‍बर से जी-20 देशों की अध्‍यक्षता संभालेगा। - नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत जी-20 के नये शेरपा होंगे। - भारत वर्ष 2022 से 2026 के लिए सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए यूनेस्को के 2003 सम्मेलन की अंतर सरकारी समिति का सदस्य चुना गया। - ट्यूनीशिया की औंस जब्‍योर जर्मनी की तातजाना मारिया को हराकर विंबलडन टेनिस महिला सिंगल्‍स फाइनल में पहुंचीं। - पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के सिंगल्‍स क्वार्टर फाइनल में। - कैंडी में भारतीय महिला टीम ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती।

आंगनवाड़ी केन्द्रों में आधार कार्ड की अनिवार्यता ने बच्चों के भोजन पर संकट पैदा कर दिया है. आंगनवाड़ी केन्द्रों का कहना है कि बच्चों को इस बार भोजन दे दिया गया है पर अब आगे उन्हें पोषण आहार प्राप्त करने से पहले अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई. यह मई से एलपीजी कीमतों में तीसरी वृद्धि है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता ने परंपरा, संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम और विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। असम में अग्रदूत समाचार पत्र समूह की स्‍वर्ण जयंती समारोहों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री आज वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ करेंगे। राज्‍यसभा सासंद और अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दिया। सरकार ने कोविड टीकाकरण की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को नौ महीने से घटाकर छह महीने किया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ड्रोन और ड्रोन उपकरणों के लिए उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 23 लाभार्थियों की दूसरी अस्‍थायी सूची जारी की। कोयला उत्पादन में इस साल जून में 32 दशमलव पांच-सात प्रतिशत की वृद्धि हुई। शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले भावना गवली के स्थान पर राजन विचारे को मुख्य सचेतक नामित किया। महिला हॉकी विश्व कप में भारत आज अपने अंतिम पूल मैच में न्यूजीलैंड से खेलेगा। क्रिकेट में, वेस्टइंडीज के साथ तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला के लिए शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम घोषित।

एक महीने के आंकड़ों की गणना का किया जाना अभी बाक़ी ही है,इसके बावजूद 2020-2021 और 2021-2022 के बीच देश भर में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से दर्ज किये गये मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले में पहले ही तक़रीबन 37% की बढ़ोतरी हो चुकी है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

हाल में आई अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में भारी विरोध हुआ. युवाओं के लिए लाई यह स्कीम सेना में बड़े बदलाव लाने वाली है. इस स्कीम से युवा अग्निवीर बनकर चार साल के लिए सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेंगे. इस बीच स्कीम के नाम से मिलती हुई एक और स्कीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू। पर्चे 19 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। -विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के विमान इंजन निर्माता सैफरन को 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्‍ड' के लिए भारत में विकास और निर्माण की संयुक्‍त परियोजनाओं के लिए आमंत्रित किया। -कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेन्‍द्र ने कहा पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले में सीआईडी ने निष्‍पक्ष, पारदर्शी और ईमानदार तरीके से जांच की है। कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए राज्‍य सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है। -केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों और सुरक्षा बलों को चिकित्‍सा सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए रामबन जिले के लम्‍बर में निशुल्‍क चिकित्‍सा शिविर लगाया। और अब खबर खेल जगत से ... -बर्मिंघम में पांचवे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड ने जॉनी बेयरस्‍टो और जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत भारत को सात विकेट से हराकर श्रृंखला दो-दो से बराबर की।

मिड-डे-मील में लापरवाही आम बात हो गई है। स्कूलों में बच्चों के लिए चल रहे इस योजना में खाने में गुणवत्ता की कमी, घटिया राशन, इसके खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने, खाने में छिपकली,चूहों और जहर के पाए जाने समेत अन्य कई मामले सामने आते रहे हैं। दूषित खाना के चलते बच्चों के बीमार पड़ने की बात सामने आती रही हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के बचपन बचाओ आंदोलन ने’ 1,621 अन्य बच्चों के साथ बचाया था। बचपन बचाओ आंदोलन के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि पिछले महीने 16 राज्यों में कुल 216 बचाव अभियान चलाए गए, जिनमें प्रतिदिन 54 बच्चों को बचाया गया।