दिवाली के अगले दिन से ही छठ मनाने के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या रेलवे स्टेशनों पर काफी बढ़ गई है। मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाया गया पंडाल यात्रियों से खचाखच भरा हुआ दिखा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया पर आए दिन सरकारी स्कीमों को लेकर कई भ्रामक जानकारियां मिलती रहती हैं. इन्हीं जानकारियों को देखकर आम जनता लालच में पड़ती है और धोखाधड़ी का शिकार होती है.

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है, क्योंकि चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ तेज हो गया है और बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है।

सरकार ने कहा कि त्योहारी सीजन में लोगों को प्याज और दालों की महंगाई नहीं सताएगी। पर्याप्त बफर स्टॉक होने की वजह से प्याज और दालों की कीमतें दिसंबर तक नहीं बढ़ेंगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के पास 2022-23 के लिए 2.5 लाख टन से ज्यादा प्याज का भंडार है। इसमें 54 लाख टन प्याज राज्यों को जारी किया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कोविड-19 के बाद मंकीपॉक्स दुनिया भर में फैल चुका है। अब तक दुनियाभर के 109 देशों में संक्रमण के फैलने की पुष्टि हो चुकी है।गौरतलब है कि इसके अब तक 73,782 मामले सामने आ चुके हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही हैं कि जिसमें कहा जा रहा है कि महानगरपालिका के दायरे में आने पर आपको हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं होगा। साथ ही साथ आपको ना कोई पुलिस वाला इसके लिए पकड़ सकता हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

अब खराब सड़क इंजीनियरिंग कार्यों के कारण होने वाली किसी भी घातक या गंभीर दुर्घटना के लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सरसों का एमएसपी 400 रुपए बढ़ाकर 5,450 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

इस साल दिवाली सीजन पर एक दावा खूब वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि,इंटेलिजेंस के अनुसार, पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की चीन से मांग की है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंतरिक महाराष्ट्र और झारखंड, आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों और पूरे पश्चिम बंगाल से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।