देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते यहां कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी है और अगले 24 घंटे में यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ रह सकता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दुनिया भर के मुधमेह रोगियों को एक जगह इकट्ठा किया जाए तो यह आंकड़ा विश्व के तीसरे देश की आबादी के बराबर होगा।इससे बड़ी बात यह है कि 50 फीसद से 70 फीसद लोगों को यह नहीं मालूम कि उन्हें मधुमेह है। मधुमेह रोज की जीवनशैली को प्रभावित करने वाली बीमारी है जो अब युवा पीढ़ी को भी चपेट में ले चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में 42.2 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, जबकि 1.5 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु मधुमेह के कारण ही होती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे को लेकर एक ट्वीट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे की 151 ट्रेनों, रेलवे संपत्ति स्टेशनों और अस्पतालों का निजीकरण किया जा रहा है।   रेलवे हर साल 12 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है. करीब 2.5 करोड़ लोग इसकी सेवाएं प्राप्त करते हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

सरकार की तरफ से धान की खरीद में हुई बढ़ोतरी के बावजूद, चावल का भाव महंगा होने की आशंका बढ़ गई है। भारत सहित दुनियाभर में इस साल चावल की उपज कम अनुमानित है। ऊपर से निर्यात पर पाबंदियों के बावजूद देश से चावल का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है और सरकार के गोदामों में भी स्टॉक कई सालों के निचले स्तर पर आ गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

देश के कुल 30.4 करोड़ घरों में से 90 फीसदी भूकंप के झटके नहीं झेल सकते। वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती के नीचे भारतीय प्लेट व यूरेशियन प्लेट के बीच टकराव बढ़ रहा है।आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों ने भी भविष्य में एक बड़े भूकंप की चेतावनी दी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आ रही है तो वहीं दक्षिण के कई राज्य में जोरदार बारिश हो रही है। तमिलनाडु में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

श्रीलंका में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। गौरतलब है कि नवंबर में दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से अपने देश लौटे एक अन्य 20 वर्षीय श्रीलंकाई में मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन समिति ने निर्धारित किया है कि मंकीपॉक्स अभी भी वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य आपातकाल है। ऐसे में इस बारे में जारी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों को माना जाना चाहिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म ने घोषणा की कि वह11,000 से अधिक लोगों की छंटनी करेगी, जिसे सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ‘मेटा के इतिहास में हमारे द्वारा किए गए सबसे कठिन बदलाव’ के रूप में वर्णित किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भारत में कोविड-19 के 811 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,62,952 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,559 है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार सुबह आठ बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,511 हो गई है.आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.78 प्रतिशत हो गई है.बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 462 की कमी दर्ज की गई है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देश में ड‍िज‍िटलाइजेशन के बढ़ते दौर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ा है. इसके अलावा फेक न्‍यूज भी खूब सर्कुलेट हो रही हैं. आजकल मोबाइल या ई-मेल पर तमाम ऐसे ल‍िंक और खबरें आती हैं ज‍िन्‍हें लेकर आपको अपडेट रहने की जरूरत होती है. लेक‍िन कई बार आप जानकारी के अभाव में गलत ल‍िंक पर क्‍ल‍िक कर देते हैं,जिस कारण कई बार लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।