झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला से शीला मरांडी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जितरा टुंगरी ग्राम में पानी की समस्या है। आँगनबाड़ी की सुविधा भी नहीं है। और बच्चों को पढ़ाने के लिए भी कोई नहीं आता है

झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड जितरातूर गाँव के ईशाडीह पंचायत से धँसो रोजगार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पानी की कमी के कारण ग्रामीणों को गाँव में विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के ईचारडीह पंचायत से छाया कुमारी रजवार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके गाँव में पीने के पानी की बहुत समस्या है। जितराटुंडी में भी पानी की समस्या है। चुटुवा नाला से पानी पीने को ग्रामीण विवश है। इनके पंचायत में भी हर घर जल योजना के तहत पानी मिलना चाहिए।

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के ईचारडीह पंचायत से सुनील हेम्ब्रोम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके गाँव में पीने के पानी की बहुत समस्या है। इन्हे पानी की व्यवस्था चाहिए

दोस्तों, बहुत दुःख और भारी मन के साथ हम ये बता रहे है कि ग्रामवाणी की प्रखर सामुदायिक संवाददाता सहकर्मी, लखनऊ मोबाइल वाणी की कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता और हम सब की अज़ीज़ माधुरी चौहान अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

Transcript Unavailable.

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। आज यानी 17 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 60,313 के आसपास बनी हुई है। 16 अप्रैल 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 57,542 थी, जबकि 15 अप्रैल को इनकी संख्या 53,720 दर्ज की गई थी। केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 9,111 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6,313 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि 24 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 5.61 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 4.78 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531,141 हो गई है। महामारी के तीन वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी महामारी का खतरा अब तक टला नहीं है। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जो दर्शाता है कि अभी भी इस तरह की आपदाओं के लिए मानव जाति तैयार नहीं है। ऐसे में प्रकृति के साथ होता खिलवाड़ कितना सही है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। साथियों आप हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है ? और आप संक्रमण से बचाव के लिए किस तरह के उपाय अपना रहे हैं ? अपनी बात हम तक पहुँचाने के लिए फ़ोन में अभी दबाएं नंबर 3।

चुटूपालू घाटी में हुयी दुरघटना में क ई गाडी क्षतिग्रस्त तीन घायल

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के पतरातू प्रखंड से सपूहि सुल्ताना ,रामगढ मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि चिकोर बस्ती का सड़क बनाने की जरूरत है। बारिश होने से सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है और आवागमन में बहुत समस्या होती है

उद्यमी भारत' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के एमएसएमई क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की नई विशेषताओं का शुभारंभ किया। पीएम ने इस कार्यक्रम में एमएसएमई क्षेत्र के उत्कृष्ट लोगों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़े, भारत के प्राडक्ट्स नए बाजारों में पहुंचें इसके लिए देश के MSME सेक्टर का सशक्त होना बहुत जरूरी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार इस क्षेत्र के सामर्थ्य, इस सेक्टर की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है और नई नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि अब रेहड़ी-पटरी वालों को भी बिना गारंटी के लोन मिल रहा है।