झारखण्ड राज्य के रामगढ जिला के मांडू प्रखंड से सुनील मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इनके गाव में पानी, सड़क और आँगनबाड़ी केंद्र की सुविधा नहीं है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के मांडू प्रखंड के इचागड़ी पंचायत के टोला जितराटुंगरी से राजू रजवार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि टोला जितराटुंगरी में सड़क बहुत ख़राब है। वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर ही है। ग्रामीणों को आवागमन में बहुत समस्या होती है।

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के मांडू प्रखंड के इचागड़ी पंचायत के जितराटोली ग्राम से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जितराटोली ग्राम में सड़क बहुत ख़राब है। आवागमन में बहुत समस्या होती है

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला प्रखंड के ईचारडीह पंचायत से राजकुमार मरांडी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जितरा टुंगरी में आँगनबाड़ी की व्यवस्था सही नहीं है। कक्ष का स्थिति खंडर की तरह है। पढ़ाई सही से नहीं हो रहा है। बच्चों को सरकारी सुविधा भी सही से नहीं मिल रहा है। वहीं आँगनबाड़ी के बगल में बिजली का खम्बा है जिसमे करंट आ रहा है और हाल ही में एक मवेशी की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी