Transcript Unavailable.

रामगढ़। सुखे की आशंका से डरे किसानों के चेहरे पर मंगलवार बुधवार से खुशी झलक रही है मंगलवार के दिन सुबह से शुरू हुई बाहर की बारिश का सिलसिला बुधवार तक जारी रहा झमाझम बरसात से चितरपुर गोला डुलमी रामगढ़ प्रखंड के किसानों कहना है कि भगवान को आखिरकार किसानों पर दया आ गई वह लंबे समय से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे थे झमाझम बारिश से किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला से राजू रजवार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जितरा टुंगरी में आँगनबाड़ी है जिसका भवन नहीं है। बच्चे बहुत कम संख्या में जाते है। पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है। पढ़ाई के समय सेविका घरेलु कार्य करती है और बच्चों को अपने घर में ही पढ़ाया करती है

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला से शीला मरांडी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जितरा टुंगरी ग्राम में पानी की समस्या है। आँगनबाड़ी की सुविधा भी नहीं है। और बच्चों को पढ़ाने के लिए भी कोई नहीं आता है

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के ईचारडीह पंचायत से सुनील हेम्ब्रोम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके गाँव में पीने के पानी की बहुत समस्या है। इन्हे पानी की व्यवस्था चाहिए

Transcript Unavailable.