मांडू प्रखंड पंचायत इत्यागडीह से हमारी एक श्रोता मोबाइल वाणी से बता रही हैं कि उनके क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। अतः सड़क की स्थिति ठीक कराई जाए

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के मांडू प्रखंड के इचागड़ी पंचायत के टोला जितराटुंगरी से राजू रजवार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि टोला जितराटुंगरी में सड़क बहुत ख़राब है। वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर ही है। ग्रामीणों को आवागमन में बहुत समस्या होती है।

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के मांडू प्रखंड के इचागड़ी पंचायत के जितराटोली ग्राम से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जितराटोली ग्राम में सड़क बहुत ख़राब है। आवागमन में बहुत समस्या होती है

झारखण्ड राज्य से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके इलाके में आँगनबाड़ी केंद्र की स्थिति ठीक नहीं है और वह पढाई भी ठीक से नहीं होता है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला प्रखंड के ईचारडीह पंचायत से राजकुमार मरांडी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जितरा टुंगरी में आँगनबाड़ी की व्यवस्था सही नहीं है। कक्ष का स्थिति खंडर की तरह है। पढ़ाई सही से नहीं हो रहा है। बच्चों को सरकारी सुविधा भी सही से नहीं मिल रहा है। वहीं आँगनबाड़ी के बगल में बिजली का खम्बा है जिसमे करंट आ रहा है और हाल ही में एक मवेशी की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला से राजू रजवार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जितरा टुंगरी में आँगनबाड़ी है जिसका भवन नहीं है। बच्चे बहुत कम संख्या में जाते है। पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है। पढ़ाई के समय सेविका घरेलु कार्य करती है और बच्चों को अपने घर में ही पढ़ाया करती है

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला से शीला मरांडी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जितरा टुंगरी ग्राम में पानी की समस्या है। आँगनबाड़ी की सुविधा भी नहीं है। और बच्चों को पढ़ाने के लिए भी कोई नहीं आता है

झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड जितरातूर गाँव के ईशाडीह पंचायत से धँसो रोजगार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पानी की कमी के कारण ग्रामीणों को गाँव में विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के ईचारडीह पंचायत से छाया कुमारी रजवार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके गाँव में पीने के पानी की बहुत समस्या है। जितराटुंडी में भी पानी की समस्या है। चुटुवा नाला से पानी पीने को ग्रामीण विवश है। इनके पंचायत में भी हर घर जल योजना के तहत पानी मिलना चाहिए।

झारखण्ड राज्य के रामगढ ज़िला के ईचारडीह पंचायत से सुनील हेम्ब्रोम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके गाँव में पीने के पानी की बहुत समस्या है। इन्हे पानी की व्यवस्था चाहिए