-भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में शुरू; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनेक केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल। -गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या की जांच एनआईए को सौंपी। -महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज । -भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार और निवेश समझौतों के पहले दौर की वार्ता संपन्न। --अमरीकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की टिप्पणियों को भारत ने पक्षपातपूर्ण और आधारहीन बताया। -एक सौवां अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कल मनाया गया; सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा- सर्व-समावेशी विकास के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सहकारिता सर्वोत्‍तम माध्यम है। -सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हैदराबाद में मीडिया संस्‍थानों के मालिकों और मुख्‍य संपादकों के साथ वार्ता में सरकार की विभिन्‍न क्षेत्रों में उपलब्धियों की जानकारी दी। -बर्मिंघम में इंग्‍लैंड के साथ पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये। ऋषभ पंत और रविन्‍द्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली। -कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक 29 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। -विंबलडन टेनिस में, राफेल नडाल, स्टेफानोस सितसिपास और ईगा श्‍वातेंक सिंगल्‍स के तीसरे दौर में खेलेंगे।

- संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत में कृषि उत्‍पाद, उर्वरक और फार्मा उत्‍पादों के क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्‍साहन देने पर चर्चा की। -सरकार ने अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार पर ध्‍यान केन्द्रित करते हुए फार्माकोपिया-औषध क्षेत्र में भविष्‍य की योजना तैयार करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। अफगानिस्‍तान, घाना, नेपाल और मॉरिशस ने भारतीय फार्माकोपिया को मानक के रूप में स्‍वीकार किया। -रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण रेंज से ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली सफल उड़ान संचालित की। -पल्‍लैकेल में भारतीय महिला टीम ने मेजबान श्रीलंका को पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में चार विकेट से हराया। -बर्मिघम में इंग्‍लैंड के साथ वर्षा से बाधित पांचवें क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने पहली पारी में अंतिम समाचार मिलने तक पांच विकेट पर एक सौ दस रन बनाए।

आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार नये संचार नियम लेकर आने वाली है इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दुनिया भर में प्राकृतिक आपदा से हर साल सीधे तौर पर औसतन 300 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है। नुकसान में अन्य चीजों को जोड़ दिया जाए तो यह अनुमान बढ़कर 520 अरब डॉलर हो जाता है। इन आपदाओं में एक बाढ़ भी है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में उद्यमी भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कई योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार प्रदान किए। -वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2020 जारी किया। इससे प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में बेहतर कारोबारी माहौल के लिए एक दूसरे राज्य की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के लिए दवाओं और अन्य सामग्री की खरीद के लिए बढ़ी हुई मौद्रिक सीमा को मंजूरी दी। -सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक को आज से चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया। -उत्‍तर प्रदेश सरकार परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार या स्‍व-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए परिवार कार्ड जारी करेगी। -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सुचारु अमरनाथ यात्रा और श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से पहला जत्था रवाना। -आकाशवाणी श्रीनगर ने अमरनाथ यात्रा के लिए बालतल शिविर से कल से विशेष प्रसारण शुरू किया। -इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के तीन उपग्रहों को लेकर गए पीएसएलवी सी-53 का सफल प्रक्षेपण किया। -मणिपुर के नोनी जिले में परसो रात हुए भूस्‍खलन में शवों को निकालने के लिए अभियान जारी। राज्य सरकार मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। -भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां क्रिकेट टैस्ट मैच आज से बरमिंघम के एजबेस्टन में।

आज कल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है, ₹500के वो नोट मत लिजिए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

उद्यमी भारत' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के एमएसएमई क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की नई विशेषताओं का शुभारंभ किया। पीएम ने इस कार्यक्रम में एमएसएमई क्षेत्र के उत्कृष्ट लोगों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़े, भारत के प्राडक्ट्स नए बाजारों में पहुंचें इसके लिए देश के MSME सेक्टर का सशक्त होना बहुत जरूरी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार इस क्षेत्र के सामर्थ्य, इस सेक्टर की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है और नई नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि अब रेहड़ी-पटरी वालों को भी बिना गारंटी के लोन मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो हजार 516 करोड रुपये की लागत की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कम्‍यूटरीकरण को मंजूरी दी। इससे 13 करोड लघु और सीमांत किसानों को फायदा होगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने स्‍वदेश में उत्‍पादित क्रूड ऑयल की बिक्री को नियंत्रण मुक्‍त करने को भी मंजूरी दी। इससे सभी उत्‍पादक और अन्‍वेषण कम्‍पनियों को खुले बाजार की सुविधा सुनिश्चित होगी। महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने विधानसभा में आज बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण - एनआईए ने  राजस्‍थान के उदयपुर में हुई नृशंस हत्‍या के मामले की जांच संभाल ली है। 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी दरों में परिवर्तन की सिफारिशें 18 जुलाई से लागू होंगी। उप राष्‍ट्रपति का चुनाव छह अगस्‍त को। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो श्री हरिकोटा से आज शाम पी एस एल वी-सी 53 रॉकेट प्रक्षेपित करेगा। विम्‍बलडन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष सिंगल्‍स का मैच जारी। एंडी मरे और महिला सिंगल्‍स में एम्‍मा राडुकानू kal दूसरे रांउड के मुकाबले खेले।

कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,506 मामले दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में ये 23.0% ज्यादा हैं.अब तक देश में कोरोना के 4,34,33,345 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया पर आये दिन फेक खबरे वायरल हो रही हैं. जिन खबरों को लेकर लोग भरोसा नहीं कर पाते हैं कि कौन सी खबर सच और कौन सी खबर झूठ है. कुछ इस तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp मैसेज के जरिए यह दावा किया जा रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।