एक अध्ययन के अनुसार, भारत में हवा की खराब गुणवत्ता दो साल से कम उम्र के शिशुओं में ज्ञान-संबंधी समस्या पैदा कर सकती है। शोधकर्ताओं ने कहा, बच्चों में लंबे समय तक मस्तिष्क के विकास पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव का असर पूरे जीवन भर रह सकते हैं।ब्रिटेन के ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर जॉन स्पेंसर के अध्ययनों से पता चला है कि हवा की खराब गुणवत्ता बच्चों में ज्ञान-संबंधी कमी के साथ-साथ भावनात्मक और व्यवहार संबंधी समस्याओं से जुड़ी है, जिसका आगे चलकर परिवारों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों आंधी की संभावना, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,660 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 63,380 पहुंच गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में रिकवरी दर 98.67 फीसदी दर्ज की गई। राहत की बात यह है कि कल के मुकाबले आज नए मामलों में मामूली गिरावट आई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें कई वीडियो सही होते हैं तो कई वीडियो फर्जी होते हैं। इस बीच एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में सरकार द्वारा फ्री स्मार्टफोन देने का दावा किया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

देश के कुछ हिस्सों में जहां एक ओर लू से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर गर्मी ने अपने चरम को भी कम किया है।वहीं पुडुचेरी, कराईकल तथा केरल और माहे तथा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और सिक्किम के तापमान को देखें तो यहां अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है

भारत में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 10,112 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,806 हो गयी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,48,91,989 हो गयी है।

साल 2023 में मार्च-अप्रैल से ही लू का कहर पड़ना शुरू हो गया। इन दो महीनों में ही 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में लू की घटनाएं दर्ज की गई। आशंका है कि लू का कहर आने वाले समय में कहीं ज्यादा भीषण रूप ले सकती हैं, क्योंकि मई के दौरान देश में गर्मियां अपने चरम की ओर बढ़ती हैं। वहीं जून से मानसून की शुरुआत होती है। विशेषज्ञ इसके पीछे भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में बन रहे अल नीनो को जिम्मेवार मान रहे हैं। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बनीं। राजस्थान की रहने वाली दीपिका को मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान प्रदर्शित असाधारण साहस के कार्य के लिए वायु सेना पदक  से सम्मानित किया गया।वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना की महिलाओं को अतीत में पुरस्कार मिला है .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मध्य प्रदेश में बीते लंबे समय से आशा और ऊषा कार्यकर्ता मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने और हड़ताल पर बैठी हुई हैं। इसी कड़ी में बीते रविवार, 16 अप्रैल को प्रशासन के अश्वासन के बाद मुख्यमंत्री से मिलने उनके कार्यक्रम में पहुंची इन कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर पुलिसिया कार्यवाही का सामना करना पड़ा था।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें कई वीडियो सही होते हैं तो कई वीडियो फर्जी होते हैं। इस बीच एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। पीआईबी ने कहा कि Sarkari Vlog नामक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्मार्टफोन योजना 2023 के तहत केंद्र सरकार सभी को फ्री में स्मार्टफोन दे रही है। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तेजी से वायरल किया जा रहा है। पीआईबी ने जब इसका फैक्ट चेक किया तो पता चला कि यह वीडियो फर्जी है। पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि यह वीडियो फर्जी है। यह धोखाधड़ी का प्रयास है, कृप्या सावधान रहें। सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसे वीडियो से सतर्क रहें। साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है, तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन में अभी दबाए नंबर 3।