भुरकुंडा। विस्थापित संयुक्त रोड सेल समिति की बैठक बुधवार को कुरसे पंचायत भवन में हुई। इसमें चार राजस्व ग्राम बलकुदरा, कुरसे, देवरिया और दुंदवा के ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में लोकल सेल जल्द से जल्द चालू करने की मांग को लेकर आगामी चार मार्च को भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा आउसोर्सिंग कंपनी का काम अनिश्चितकालीन ठप करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि लोकल सेल चालू किए बिना बलकुदरा खदान से कोयले का उत्पादन और संप्रेषण किया जा रहा। प्रबंधन पहले लोकल सेल चालू करें और कोयला उपलब्ध कराए, नहीं तो बलकुदरा खदान में कार्य नही होने दिया। मौके पर राणा प्रताप सिंह, झरी मुंडा, विजय साहू, कैलाश प्रसाद, मुखिया विजय मुंडा, पंसस राजू मुंडा, अमर यादव, विरेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, कुलेश्वर राम, अनिल एक्का, राजाराम प्रसाद, प्रदीप साहू, संतोष मांझी, विरेंद्र मांझी, शंकर मांझी, राजकुमार साहू, राजेश्वर कपूर सिंह, महेश सिंह, संजय यादव, सन्नी बेसरा, सुनील मुर्मू, विश्वनाथ करमाली, श्रीनाथ करमाली, ललित साहू सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।