आज दिनांक 25/1/20123 को समय 12:00 बजे डाक बंगला गोला में बाल अखड़ा का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला किया गया l प्रखंड प्रभारी ओम प्रकाश मांझी बाल अखड़ा सेंट्रल प्रभारी सोहन लाल कुम्हार रांची उपस्थित हुए थे l बाल अखड़ा के बच्चों से यही उम्मीद है कि मां को बचाने का जिम्मा संतान को है , विशेषकर वो संतान जो मां से प्यार करते हैं क्या वैसे संतान आगे आएंगे धरती माता की रक्षा के लिए उन्हें फिर से सजाने संवारने के लिए वाला खड़ा के बच्चों से यही उम्मीद है जंगल का दर्द उन्हें मालूम है पशु पक्षियों का हाहाकार वे सुन पाते हैं l पुरखों से प्राप्त प्राकृतिक ज्ञान उनके पास है वे नृत्य - गीत के साथ प्राकृतिक उत्सव सरहुल मनाते हैं तब और देर किस बात की चलिए हम सब मिलकर धरती माता की रक्षा करें और एक साथ कहें धन्य हो धरती माता तुम्हारी जय हो l गोला प्रखंड के दस गांव के बाल अखड़ा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिये।