सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सरकार आधार कार्ड धारकों को हर महीने तीन हजार रुपये दे रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल विडिओ का पड़ताल करते हुए खुलासा किया है कि यह दावा बिलकुल फ़र्ज़ी है। सरकार के द्वारा ऐसी कोई योजना की घोषणा नहीं की गई है। पीआईबी फैक्ट चेक के द्वारा कहां गया है कि ऐसे भ्रामक मैसेज पर ध्यान न दें। इसके साथ ही लोगों को इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड न करने की भी अपील की गई है। मालूम हो कि सोशल मीडिया क्रांति के बीच फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।