केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कार में बैठ सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है और इस पर अगले 2-3 दिन के अंदर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। जो सीट बेल्ट के नियम का पालन नहीं करेगा उस पर जुर्माने का भी प्रावधान होगा। जुर्माना लेना मकसद नहीं है, बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाना है। मंत्री ने कहा कि 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य है। सभी हाईवे पर कैमरे लगे हैं, तो अगर कोई सीट बेल्ट नहीं लगाता है तो उन्हें कैमरों के जरिए आसानी से पकड़ा जा सकता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।