- मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्यसमिति ने किसानों के लिए गन्ने का अब तक के सर्वाधिक लाभकारी मूल्य 305 रुपये प्रति क्विंटल की स्वीकृति दी। - लोकसभा ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक-2022 पारित किया। कई राज्यों में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान। - संसद ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021 पारित किया। विधेयक में खिलाड़ियों, सहायक कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को मादक पदार्थों के उपयोग से रोकने का प्रावधान। - केन्द्र ने मजबूत अनुसंधान विकास व्यवस्था के लिए राज्य विश्वविद्यालय अनुसंधान उत्कृष्टता योजना का शुभारंभ किया। - सरकार ने कहा - देश में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच कोयला उत्पादन में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई। - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से श्रीमद् राजचन्द्र मिशन की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। - प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली के हेराल्ड हाउस में यंग इंडिया का कार्यालय सील किया। - अमरीका ने अल-जवाहिरी के मारे जाने के बाद अमरीका विरोधी हिंसा की आशंका के मद्दनेजर अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया। -बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में लवप्रीत सिंह ने पुरूषों की भारोतोलन स्पर्धा में 109 किलोग्राम वर्ग का कांस्य पदक जीता।