-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - 21वीं सदी में भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण। उन्‍होंने नई दिल्‍ली में नौसेना नवाचार और स्‍वदेशीकरण संगठन सेमिनार- स्‍वावलम्‍बन को सम्‍बोधित किया। -देश के राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए 99 प्रतिशत से अधिक मतदान। मतगणना बृहस्‍पतिवार को। -संसद का मानसून सत्र शुरू। महंगाई और जीएसटी में वृद्धि के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित। -आत्‍मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत दस जुलाई तक एक लाख पचास हजार केन्‍द्रों के माध्‍यम से लगभग साठ लाख लोगों को रोजगार मिला। -देश में पीएम कैयर्स फॉर चिल्‍ड्रन योजना के अंतर्गत दो सौ बीस बच्‍चों को केन्‍द्रीय विद्यालयों में प्रवेश मिला। -जम्‍मू-कश्‍मीर में इस वर्ष छह महीनों के दौरान पर्यटकों की संख्‍या बढकर एक करोड पांच लाख हुई। -ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वायरस के अत्‍यधिक संक्रामक रूप बी०ए० प्‍वॉइंट फाइव के कारण कोविड मरीजों की संख्‍या फिर बढी। -प्रधानमंत्री बीस जुलाई को राष्‍ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल से वर्चुअल माध्‍यम से बातचीत करेंगे। -बेन स्टोक्स ने चौंकाया, इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर का वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ।