प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीने भारत,इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूहके पहले आई टू यू टू शिखर सम्‍मेलन को संबोधित किया। समूह के देश जल, ऊर्जा, पर्यावरण, अंतरिक्ष और स्‍वास्‍थ्‍यके क्षेत्र में निवेश बढाएंगे। आईटूयूटू ने अपनी पहली बैठक में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा पर जोर दिया है। संयुक्‍त बयान में कहा गया है कि दीर्घावधि और विविध प्रकार के खाद्यान्न सुरक्षा, खाद्य पदार्थों की आपूर्ति और प्रबंधन में नवाचार पर विचार-विमर्श। सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रोंपर सभी 18 से 59 वर्ष के पात्र लोगों को नि:शुल्क एहतियातीटीके लागने के लिए 75 दिवसीय कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव आज से शुरू होगा। केन्‍द्र सरकार ने मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के लिए राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। केन्‍द्र ने वस्‍त्र के क्षेत्र में कर राहत मार्च 2024 तक बढ़ा दी है। सरकार ने कहा - भारत, श्रीलंका की जनता की समृद्धि और प्रगति के लिए लोकतंत्र और संवैधानिक दायरे में काम करेगा। साइना नेहवाल, पीवी सिंधुऔर एच एस प्रणॉय सिंगापुर ओपन बेडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। लॉर्ड्स में भारत के साथ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड की खराब शुरूआत, आधी टीम पवेलियन लौटी।