-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - डिजिटल इंडिया ने तकनीक को अधिक सुलभ बनाकर लोगों को सशक्‍त बनाया है। इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं की स्‍थानीय भाषाओं में सुगम सुलभता के लिए डिजिटल इंडिया भाषिणी का शुभारंभ किया। -प्रधानमंत्री ने कहा - स्किल इंडिया मिशन के माध्‍यम से जनजातीय कला और हुनर नई पहचान बना रहा है। आंध्र प्रदेश में स्‍वतंत्रता सेनानी अल्‍लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में उनकी कांस्‍य प्रतिमा का अनावरण किया। -गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा - चुनौतियों के बावजूद देश में सहकारिता आंदोलन लगातार मजबूत हुआ। -16वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के नामांकन की अधिसूचना आज जारी होगी। -महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ईंधन पर मूल्य वर्धित कर -वैट कम करने का विधानसभा में आश्‍वासन दिया। -केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा - भारत छह साल के अंदर ही विश्‍व में तीसरा सबसे बडा स्‍टार्टअप इको सिस्‍टम बना। -सरकार ने नीलांचल इस्‍पाल निगम लिमिटेड को टाटा स्‍टील लॉन्‍ग प्रोडक्‍ट्स को हस्‍तांतरित किया। -भारत का माल निर्यात पिछले महीने 16 दशमलव आठ प्रतिशत बढकर 37 अरब 90 करोड डॉलर पर पहुंचा। -पल्लीकल में दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृखला में दो-शून्‍य की अजेय बढत बनाई