-भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में शुरू; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनेक केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल। -गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या की जांच एनआईए को सौंपी। -महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज । -भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार और निवेश समझौतों के पहले दौर की वार्ता संपन्न। --अमरीकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की टिप्पणियों को भारत ने पक्षपातपूर्ण और आधारहीन बताया। -एक सौवां अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कल मनाया गया; सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा- सर्व-समावेशी विकास के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सहकारिता सर्वोत्‍तम माध्यम है। -सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हैदराबाद में मीडिया संस्‍थानों के मालिकों और मुख्‍य संपादकों के साथ वार्ता में सरकार की विभिन्‍न क्षेत्रों में उपलब्धियों की जानकारी दी। -बर्मिंघम में इंग्‍लैंड के साथ पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये। ऋषभ पंत और रविन्‍द्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली। -कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक 29 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। -विंबलडन टेनिस में, राफेल नडाल, स्टेफानोस सितसिपास और ईगा श्‍वातेंक सिंगल्‍स के तीसरे दौर में खेलेंगे।